@ चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सड़कों के विस्तारीकरण व सुधारीकरण के लिए केन्द्र सरकार ने प्रदेश को अनेक सौगात दी हैं। इससे प्रदेश में सड़को का जाल बिछा है। उन्होंने बताया कि एक नई सड़क अक्सर धाम दिल्ली से अम्बाला तक ग्रीन फिल्ड हाई-वे बनाया जाएगा जिससे हाईवे-44 का लोड कम हो जाएगा। प्रदेश में सड़को के विस्तारीकरण के लिए 2250 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
उपमुख्यमंत्री सोमवार को यमुनानगर की अनाज मंडी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश मेंं सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है। प्रत्येक विधायक को सड़कों के सुधारीकरण व विस्तारीकरण के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाते है, अब तक 17 विधायकों ने इसके लिए आवेदन किया है, जिसके लिए उन्होंने अनुमति दे दी है। जो भी विधायक आवेदन करेगा उसको यह राशि दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 2250 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के नॉर्थ-साउथ दिशा में 9 एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं जिससे प्रदेश में सड़कों की स्थिति में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जो कि डबवाली के चौटाला से पानीपत तक व हिसार से रेवाड़ी तक तथा हाईवे नंबर 152 इस्माईलाबाद से कोटपूतली तक, जम्मू से कटरा हाईवे जिसमें प्रदेश के 6 जिले कवर होते हैं ।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जो वादे हमने चुनाव से पहले किए थे उनको दोनों पार्टियों की सरकार ने मिलकर पूरा किया है। इस मौके पर गुहला के विधायक ईश्वर सिंह भी उपस्थित थे।