खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश लखनऊ पूरी तरह तैयार

Share News

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के शुरू होने की घोषणा करेंगे। राज्य की राजधानी लखनऊ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2022 उत्तर प्रदेश (यूपी) जो अब उच्च शिक्षा स्तर पर भारत की सबसे बड़ी बहु-खेल प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण है के शानदार उद्घाटन समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

70 मिनट का समारोह बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में आधिकारिक तौर पर भारतीय मानक समय शाम 6.50 बजे शुरू होगा जिसमें सेना के बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजायी जायेगी। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के संबोधन के अलावा गीत और आह्वान विषयगत प्रदर्शन व मशाल एनिमेशन होंगे; राज्य के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी द्वारा खेल मशाल को प्रज्ज्वलित किया जाएगा; आतिशबाज़ी होगी एवं जीवन मिशन की शपथ दिलाई जाएगी। राज्य पशु बारासिंघा से प्रेरित खेलों का शुभंकर जीतू भी समारोह का एक अभिन्न हिस्सा होगा। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर के विशेष प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन होगा।

कार्यक्रम के बारे में यूपी सरकार के खेल तथा युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा यह यूपी में खेलों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और हम सभी इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसकी योजना मुख्यमंत्री के दूरदर्शी मार्गदर्शन में सावधानीपूर्वक तैयार की गई है। यह एक विश्व स्तरीय समारोह होगा जो विकास और आधुनिकता की दिशा में राज्य की वर्तमान तीव्र प्रगति के साथ इसकी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित करेगा। हमें विश्वास है कि आयोजन जो इस क्षेत्र में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक क्रांति का सूत्रपात करेगा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरा राज्य किसी न किसी रूप में हमारे साथ जुड़ेगा।“

23 मई 2023 को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक (एसवीएसपी) स्टेडियम में पुरुषों और महिलाओं के कबड्डी के ग्रुप लीग खेल शुरू हुए सात अन्य खेलों – बास्केटबॉल फुटबॉल रग्बी टेनिस टेबल टेनिस वॉलीबॉल और मल्लखंब के प्रारंभिक दौर और समूह खेल भी 24 मई 2023 को लखनऊ के तीन स्थानों पर शुरू हुए। प्रतियोगिताएं 03 जून 2023 को समाप्त होंगी और समापन समारोह वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।

तीसरे केआईयूजी में देश के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक एथलीट 21 खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। राज्य के चार शहर लखनऊ वाराणसी गोरखपुर और नोएडा विभिन्न खेलों की मेजबानी करेंगे जबकि दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज शूटिंग स्पर्धा की मेजबानी करेगा। गोरखपुर के रामगढ़ ताल में होने वाली रोइंग स्पर्धा इस केआईयूजी के साथ वाटर-स्पोर्ट्स की शुरुआत को भी सुनिश्चित करेगी।

केआईयूजी के इस संस्करण में कुछ राष्ट्रीय स्तर के एथलीट स्पर्धा करेंगे जिनमें प्रमुख हैं – शूटिंग में मनु भाकर हृदय हजारिका मेहुली घोष अर्जुन बाबूता और सिफ्ट कौर समरा टेबल टेनिस में दीया चिताले और अनन्या बसाक फुटबॉल में एस के साहिल तैराकी में अनीश गौड़ा बैडमिंटन में मालविका बंसोड़ जूडो में यश घंगस तथा कुश्ती में प्रिया मलिक और सागर जागलान।

2 thoughts on “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश लखनऊ पूरी तरह तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...