खुशियों और सौभाग्य के लिए नवग्रह पूजा जरूरी है : स्मिता गिरी

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी की अध्यक्षता में गुवा के तोपापी, में गुआ क्षेत्र के  लोगों की उत्थान एवं जनकल्याण के लिए नवग्रह पूजा की गई ।विद्वान पंडितों द्वारा धारा प्रवाह नवाग्रह मंत्रोच्चरण कर की पूजा कराई गई।

जन कल्याण की कामना करते हुए इस अवसर पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी ने पूजा उत्सव के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में जनकल्याण एवं मानवीय  हितों के लिए नवाग्रह पूजा एक सार्थक  पूजा है।साल के पहले दिन जरूर  नवग्रह पूजन करनी चाहिए ।सभी ग्रहों की पूजा से अलग-अलग फल मिलते है ।

खुशियों और सौभाग्य के लिए नवग्रह पूजा जरूरी है । सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के अनुसार नवग्रह पूजन के  लिए पहले ग्रहों का आह्वान करके उनकी स्थापना की जाती है। बाएँ हाथ में अक्षत लेकर निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुए दाएँ हाथ से अक्षत अर्पित करते हुए ग्रहों का आह्वान किया जाता है।

ॐ आ कृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यं च । हिरण्येन सविता रथेना देवो याति भुवनानि पश्यन्‌ ॥ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति इसी नाम के ग्रह के स्वामी माने जाते हैं, और नवग्रहों में गिने जाते हैं। इन्हें गुरु, चुरा या देवगुरु भी कहा जाता है।मौके पर पूजा करा रहे विद्वान पंडितो को सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...