Share News
@ चंडीगढ़ हरियाणा
गुरुग्राम के खंड फर्रुखनगर स्थित डाबोधा गांव में आयोजित किसान मीट को संबोधित करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि से जुड़ी अपनी बेहतर नीतियों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने व उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश फार्मर-इन्वेस्टर फ्रेंडली स्टेट है। जिसमें किसानों के हितों को सुरक्षित रखते हुए निरंतर बढ़ते निवेशकों की सुविधा के लिए सरकारी अप्रूवल से जुड़े कार्यों को सिंगल विंडो सिस्टम जैसी व्यवस्था से पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हरियाणा तथा देश में कृषि क्षेत्र में बदलाव का दौर जारी है। किसानों के सुझावों के आधार पर उनके उत्थान के लिए बेहतर नीतियों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के नीति निर्देशन के चलते किसानों की खेती पूर्णत: जोखिम मुक्त है।
कृषि मंत्री ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग किसान व कॉन्ट्रेक्टर दोनों के लिए लाभकारी है। इस फार्मिंग में किसान को अपनी फसल का भाव पहले से ही पता होता है। वहीं फसल की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाए जाते हैं।