@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
गुवा स्थित पश्चिमी पंचायत भवन में आज गुरुवार को कलस्टर एवं सीबीआरएम की बैठक में समूह की महिलाओं को भारतीय स्टेट बैंक गुवा शाखा के प्रबंधक चंचल कुमार के द्वारा सीसी लोन की जानकारी महिलाओं को दी। इस दौरान शाखा प्रबंधक चंचल कुमार ने कहा कि पहले समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए तथा घरेलू उद्योग लगाने के लिए दो लाख का लोन समूह की महिलाओं को दी जा रही थी।
अब सरकार की ओर से महिलाओं को दो लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए समूह की 5 महिलाओं को सीसी लोन दी जाएगी। इसके तहत समूह की महिलाएं समूह की खाता से जितने रुपयों की निकासी करेगी उतने का ही ब्याज बैंक को अदा करना पड़ेगा। इसमे बैंक के द्वारा समूह की महिलाओं से मात्र 10% ही ब्याज लगेगा। साथ ही शाखा प्रबंधक चंचल कुमार ने कहा कि जो भी समूह की महिलाएं इसका लाभ उठाना चाहती है वह पिछले बकाया जितने भी लोन लिया गया है उसे जल्द से जल्द चुकता कर दे ।
ताकि उसे 5 लाख रुपए का सीसी लोन दिया जा सकेगा। साथ ही इस बैठक के माध्यम से जेएसएलपीएस के जीआरपी कनक मिश्रा ने समूह की महिलाओं को जागरुक करते हुए सिलाई कटाई, नर्सिंग तथा बीपीओ कॉल सेंटर के ट्रेनिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जेएसएलपीएस के जीआरपी कनक मिश्रा ने बताया कि जेएसएलपीएस के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मुहैया करा रही है। इसके तहत जो भी बेरोजगार युवक युवतियां जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित सिलाई कटाई के लिए जमशेदपुर, नर्सिंग के लिए छत्तीसगढ़ तथा बीपीओ कॉल सेंटर के लिए हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
इस दौरान सिलाई कटाई के लिए 4 माह का प्रशिक्षण, नर्सिंग के लिए 10 माह का प्रशिक्षण तथा बीपीओ कॉल सेंटर के लिए 9 माह का ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसे प्लेसमेंट भी दिया जाएगा। इस दौरान इस मौके पर विभिन्न समूह की महिलाओं में गीता बहादुर, लावण्या बत्ती पात्रों, बबीता देवी, पूजा झा, प्रमिला दास, जेमा महाकुड, मंजू देवी, संजू कर्मकार, नैना देवी, भीओए रीतिका साहू, नीतू तांती, बैंक सखी अनीता देवी, सावित्री नाग सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।