Share News
@ जयपुर राजस्थान
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को शासन सचिवालय में अनुसूचित जनजाति के लिए प्रदेश में चल रही कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उनकी प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनजातीय वर्ग के उत्थान की दिशा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप जनजाति वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों के फलस्वरूप वर्तमान में जनजातीय वर्ग में भी जागरूकता का विकास हुआ है।
wfhyt7