कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज गुवा पंचायत के अध्यक्ष शंकर दास, सचिव पुष्कर दास एवं कोषाध्यक्ष दीप कुमार पान बने

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड

गुवा के जाटाहाटिंग स्थित प्राथमिक विधालय के प्रांगण में कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के उपस्थिति में कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति गुवा पंचायत इकाई का गठन किया गया।

जानकारी हो की गुवा के पान तांती समाज के कुछ जागृत युवाओं ने अपने समाज के बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधकर समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने हेतु कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के कार्य नीति से प्रभावित होकर गुवा पान तांती समाज के सभी परिवारों को एकत्रित कर समाज के उत्थान के लिए एवं अपने समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर समिति का गठन किया गया। उपस्थित लोगों की सर्वसम्मति से पान तांती समाज के गठन में अध्यक्ष पद के लिए शंकर दास जाटा हाटिंग से, सचिव पद के लिए पुष्कर दास नानक नगर से, कोषाध्यक्ष पद के लिए दीप कुमार पान कैलाश नगर से चयन किया गया।

इसके साथ ही समिति के संचालन हेतु मुख्य सलाहकार पद के लिए घांसीराम दास, संरक्षक पद के लिए विश्वजीत तांती कैलाश नगर से, सलाहकार के पद के लिए रवि चंद्र पान, मीडिया प्रभारी पद के लिए बेनूधर पान को सर्वसहमति से चयन किया गया।अंत में कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के केंद्रिय कमिटी के अध्यक्ष मोतीलाल दास के द्वारा विधिवत रूप से पद की गरिमा को बचाए रखने के लिए सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी एवं बधाई दी गई।

इस दौरान कमेटी के गठन में केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष मोतीलाल दास, केंद्रीय कमिटी के संगठन सचिव जितेन्द्र दास, उपसंगठन सचिव प्रमोद भंज, केंद्रीय कमिटी के मुख्य प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी जगदीश दास, चकरधरपुर प्रखंड इकाई के सचिव प्रदीप दास, संगठन सचिव हरीश पान, उपसचिव शिवानन्द दास, मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र दास, सचिव मनोज दास, उपाध्यक्ष राकेश दास, संगठन सचिव सुखलाल दास, जगदीश जेना दास के अलावे नोआमुंडी भाग 1 जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी,पदमा केशरी,अभिमन्यु पान,कैलाश दास, रामकृष्ण दास, गोरखा दास सहित काफी संख्या में पान तांती समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...