कोलकाता पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बच्चे को पहुंचाया सेंटर

Share News

@ कोलकाता पश्चिम बंगाल

पुलिस एक सुरक्षा बल होता है। जिस तरह देश की बाहरी अनैतिक गतिविधियों से रक्षा के लिए सेना का उपयोग किया जाता है, ठीक उसी तरह पुलिस का उपयोग किसी भी देश की अंदरुनी नागरिक सुरक्षा के लिए किया जाता है।देश में पुलिस आम लोगों की सेवा करती है। कोलकता पुलिस ने एक छात्र की सेवी की है। जिसकी तारीफ चारों ओर हो रही है।

दरअसल, कोलकता पुलिस के तरफ से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर के कैप्शन से मिली जानकारी के मुताबिक, एक छात्र का एग्जाम था और उसे अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में देरी हो रही थी। छात्र श्यामबाजार 5 पॉइंट क्रॉसिंग पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मा के पास पहुंचा और उसने बताया की उसे परीक्षा सेंटर पर पहुंचने में देरी हो रही है, केवल 5 मिनट शेष हैं।

पुलिसकर्मी ने बनाया एक छात्र के लिए ग्रीन कॉरिडोर ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने जल्दी से एक ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किया और छात्र को समय पर अपनी कार से परीक्षा सेंटर ले गया। छात्र का परीक्षा कोलकाता के उल्टाडांगा केंद्र था। ऐसे में पुलिसकर्मी ने सबका दिल जीत लिया है। पुलिसकर्मी की चारों ओर तारीफ हो रही है।

कोलकाता पुलिस ने शेयर की एक तस्वीर इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। ट्विटर हैंडल से तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि प्रसनजीत चटर्जी नाम का एक इंस्पेक्टर ड्यूटी पर मौजूद था। तभी एक छात्र उनके पास आया और अपनी समस्या बताया। बता दें कि यह मामला कोलकाता के श्यामबाजार का है। सोशल मीडिया पर प्रसनजीत चटर्जी की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद सभी लोग कोलकाता पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कोलकाता पुलिस की वाह-वाह सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोग ताबातोड़ प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभी तक इस तस्वीर को 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं। वहीं इस खूबसूरत तस्वीर पर लोग अपनी रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है कि कोलकाता पुलिस को सलाम। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि छात्र का भविष्य बचाने के लिए कोलकाता पुलिस का बहुत धन्यवाद। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि देश के रियल हीरो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...