Share News
@ मुंबई महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के साथ अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,08,796 हो गयी है।एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आए।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने के कारण जिले में महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 11,883 पर बनी हुई है।मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत दर्ज की गयी है।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले 1,63,591 पर पहुंच गए हैं, जबकि कुल मृतक संख्या 3,407 है।(भाषा)