@ नई दिल्ली
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली में भी 100 फिसदी टैक्स फ्री कर देना चाहिए ताकि लोग अधिक से अधिक कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार की हकीकत से परिचित हो सके।
हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा एवं अन्य राज्यों ने पहले ही इसे टैक्स फ्री कर चुके हैं। गुप्ता ने कहा कि इतिहास में हुई इंसानीयत को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना है जिसे कांग्रेस सरकार द्वारा दबाने का काम किया गया लेकिन इसकी सच्चाई फिल्म के सहारे लोगों के सामने पहली बार आ रही है।
गुप्ता ने कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और दिल दहला देने वाली घटना पर आधारित कहानी है।
हर एक फिल्म अपने साथियों के साथ देखने वाले केजरीवाल इतने संवदेनहीन हो गए हैं जिन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द देखने तक की फुर्सत नहीं है। यह एक ऐसी घटना है जिसके बाद हज़ारों कश्मीरी पंडित अपने ही घर से बेघर कर दिए गए लेकिन केंद्र की कांग्रेस सरकार तमाशबीन बनी रही।