लघु वनोपज सहकारी संघ, एमएफपी पार्क भोपाल को प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड 2022

Share News

@ भोपाल मध्यप्रदेश

वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ एवं लघु वनोपज प्र-संस्करण एवं अनुसंधान केंद्र-एमएफपी पार्क-बरखेड़ा पठानी भोपाल को देश के प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड 2022 के सिल्वर वर्ग में प्रथम आने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने मंत्रालय में वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को स्कॉच अवार्ड 2022 की ट्राफी प्रदान की। वन मंत्री ने इस उपलब्धि को हासिल करने पर संघ और पार्क के सभी स्टाफ को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि स्कॉच द्वारा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को हर साल पुरस्कृत किया जाता है। लघु वनोपज सहकारी संघ को यह पुरस्कार स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जड़ी-बूटी उत्पादों के संबंध में लोक चेतना का विस्तार करने के लिए दिया गया है और एमएफपी पार्क को ग्रामीण आजीविका उत्पादन में सतत विकास के लिये उत्कृष्ट प्रयास करने के लिए पुरस्कृत किया गया है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख आर.के. गुप्ता एवं एमएफपी पार्क के सीईओ डॉ. दिलीप कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...