लोकसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी सारंडा मंडल ने पार्टी मजबूती को लेकर किया बैठक

Share News

@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुझारखंड 

आजसू पार्टी सारंडा मण्डल अध्यक्ष बीरु सोनार कि अध्यक्षता में गुवा कारो कुंज में एक विशेष बैठक की गयी। जिसमे पार्टी को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही आजसू पार्टी को मजबूत करने के लिए तापोस दास को सारंडा मण्डल संगठन सचिव एवं मंजुला बागे को आजसू पार्टी सारंडा मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया।

इस दौरान बैठक में उपस्थित जग्रनाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सिंह सोरेन ने नए बनाएं पदाधिकारियों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। साथ ही आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया गया।

सारंडा मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सिंह सोरेन ने कहा कि वर्तमान में आजसू पार्टी पहुंचा संगठित होकर समाज के विकास एवं बदलाव के लिए संघर्षरत है । समाज को सही दिशा देने एवं समाज की समस्याओं के निराकरण के प्रति आजसू पार्टी

अग्रणी भूमिका निभाएगी साथ ही जनमत एवं लोगों के विश्वास के अनुसार क्षेत्र के हर समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्य करेगी ।

बैठक में आजसू पार्टी सारंडा मंडल जिला सचिव महावीर नायक, श्रमिक संघ अध्यक्ष चुनू सिंह, भरत पूर्ति, महावीर दास, रूपसिंह कश्यप, अविनाश तांती, बिनोद गोप, अरुण विस्वकर्मा सहित काफ़ी संख्या में महिला एवं कारो कुंज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...