@ मणिपुर इम्फाल
मणिपुर के नौनी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में कई छात्रों की मौत हो गई है। लोंगसाई तुबुंग गांव के पास ओल्ड कछार रोड पर स्कूल बस के दूसरी बस से टकराने के बाद यह हादसा हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, छात्र स्टडी टूर के लिए खौपुम जा रहे थे। हादसे में कई छात्रों को चोटें आई हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ और चिकित्सा दल और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान में समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा बुधवार को मणिपुर के नोनी जिले में बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार 15 छात्रों की मौत की आशंका जताई गई है। इसके अलावा कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी भी है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा मणिपुर के नोनी जिले में लोंगसाई तुबुंग गांव के पास हुआ। घायल छात्रों को इलाज के लिए इंफाल मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया है। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 22 छात्रों को इलाज के लिए लाया गया है।