@ भोपाल मध्यप्रदेश
सूक्ष्म, लघु,मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि आज के ज़माने में छात्रों को किताबी दुनिया से इतर व्यवहारिक ज्ञान एवं तकनीकी कौशल को भी विकसित करना चाहिए।सखलेचा शुक्रवार को इंदौर में प्रेस्टीज प्रबंध एवं शोध संस्थान मे चल रहे तीन दिवसीय प्रंबंध महोत्सव मे विद्यर्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।
छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए मंत्री सखलेचा ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ छात्रों को पढाई के साथ साथ उद्यमी बनने के लिए भी प्रेरित किया जाता हैं।प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. देवीश जैन ने सखलेचा का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
मंत्री सखलेचा ने ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरण सजगता आज की ज़रूरत हैं एवं ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी वैकल्पिक उर्जा का स्त्रोत है जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता।यह टेक्नोलॉजी हमारे लिए कई तरह से उपयोगी हो सकती हैं।उन्होंने इस दिशा में शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों और इंडस्ट्रीज को मिल कर काम करने की जरूरत बताई।