मीनाक्षी लेखी ने नववर्ष के अवसर पर आईजीएनसीए वेबसाइट का उद्घाटन किया

Share News

@ नई दिल्ली

केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्रआईजीएनसीए एम्पीथिएटरमें संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वेबसाइट टेम्‍पल 360का शुभारंभ किया।

वेबसाइट के शुभारंभ के बादमीनाक्षी लेखी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।उन्‍होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आज हमने टेम्‍पल 350 का शुभारंभ किया है और मुझे खुशी है कि यहां मौजूद युवा पीढ़ी रघुवंशी जी के गीतों पर नृत्य कर रही है।यही भारत की ताकत है।

लेखी ने आगे कहा,कोरोना के दौरान लोग मंदिरों में नहीं जा पा रहे थे। तमाम कारणों से लोग मंदिरों में जाकर दर्शन नहीं कर सकते हैं।टेम्‍पल 360 एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी किसी भी जगह से 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम के दर्शन कर सकता है।

लेखी ने बताया कि इस प्‍लेटफॉर्म के जरिये लोग ई-दर्शन, ई-प्रसाद और ई-आरती को देख सकते हैं और उसमें भाग ले सकते हैं।इस प्रकार यह सभी के जीवन को सुविधाजनक बनाता है और लोगों को जोड़े रखता है।टेम्‍पल 360 एक ऐसी वेबसाइट है जहां लोग भारत में कहीं से भी अपनी पसंद के मंदिर में कभी भी जा सकता है।इस वेबसाइट की मदद सेलोग कुछ सबसे पवित्र हिंदू तीर्थस्‍थलों की भव्‍यता का डिजिटल तरीके से दर्शन कर सकते हैं।

इस वेबसाइट के जरिये भक्त को ई-आरती एवं अन्य सेवाकरने की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई है।कार्यक्रम की शुरुआत अर्पण बोस द्वारा वायलिन वादन के साथ हुई और उसके बाद फरीद हसन द्वारा भजन प्रस्‍तुत किया गया। इसके अलावा सु अनुसुइया गोस्वामी द्वारा सत्तरिया नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया। हंसराज रघुवंशी द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या और दर्शकों को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...