@ जयपुर राजस्थान
मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने कहा कि समरसता के साथ मेवात क्षेत्रा का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष खान नियुक्ति के उपरान्त रविवार को प्रथम बार अलवर आए। वे नई दिल्ली से सडक मार्ग से अलवर स्थित सर्किट हाउस में पहुंचे। जहां उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेवात क्षेत्र के विकास के लिये जो दायित्व उनको सौंपा है वे उसे पूर्ण निष्ठा पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्रा शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्रा को मुख्यधारा में लाने के लिये शिक्षा एवं चिकित्सा पर विषय विशेष जोर दिया जाएगा तथा यहां मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मेवात के विकास हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेवात की साझा संस्कृति की विरासत पूरे देश में मिसाल कायम किये हुए है। यहाँ प्रेम, सद्भवना एवं भाई चारे को कायम रखते हुए विकास को गति प्रदान की जाएगी।