@ नोएडा उत्तरप्रदेश
नोएडा के पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी में रहने वाली एक महिला का शव बुधवार सुबह सोसाइटी में मिला।महिला नौ मई से घर से लापता थी।पुलिस ने यह जानकारी दी।सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 में पूर्वांचल रॉयल सोसायटी में रहने वाले विजेंद्र प्रसाद की पत्नी ममता सिंह नौ मई से घर से लापता थी।उन्होंने बताया कि इस बाबत प्रसाद ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह ममता सिंह (47) का शव उनकी सोसाइटी के टावर नंबर 4 के पास पेड़ों के बीच मिला। उन्होंने बताया कि शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।एसीपी ने कहा कि पुलिस को शक है कि महिला ने ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, मृतका के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।
एसीपी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या एवं हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।(भाषा)