मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भरूच-दहेज एक्सप्रेस-वे सहित के लिए दिशा निर्देश दिए

Share News

@ गांधीनगर गुजरात 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड को भरूच-दहेज एक्सप्रेस वे, वटामण-पीपळी रोड सहित अन्य परियोजनाओं कोशीघ्र कार्यरत करने वाले समयबद्ध आयोजन के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश दिए हैं। पटेल गुरुवार को गांधीनगर में उनकी अध्यक्षता में आयोजित जीएसआरडीसी की 98वीं बोर्ड बैठक में संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने निगम के पदेन अध्यक्ष के रूप में निगम द्वारा राज्य में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट्स की अद्यतन स्थिति की सर्वग्राही समीक्षा करते हुए ये दिशानिर्देश दिए। सड़क एवं भवन विभाग के सचिव संदीप वसावा तथा जीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक ए. के. पटेल ने मुख्यमंत्री के समक्ष निगम के विभिन्न प्रोजेक्ट्स तथा अन्य कार्यों का प्रेज़ेंटेशन दिया।

मुख्यमंत्रीने इस सम्बन्ध में जीएसआरडीसी को आय के अन्य स्रोतों को विकसित करने के लिए इनोवेटिव फ़ाइनेंसिंग पर बल देने का प्रेरक सुझाव भी दिया। इस बोर्ड बैठक में जीएसआरडीसी के निदेशकगण भी सहभागी रहे।

One thought on “मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भरूच-दहेज एक्सप्रेस-वे सहित के लिए दिशा निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...