Share News
@ अहमदाबाद गुजरात
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मृदु और दृढ़ व्यक्तित्व के तौर पर जनमानस में उभरे हैं।मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद जिला (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक कार्यालय का औचक दौरा कर सभी को इस दृढ़ता और मृदुता का अनोखा परिचय दिया।
भूपेंद्र पटेल बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के शनिवार दोपहर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजकुमार को साथ लेकर अहमदाबाद जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कामकाज और दफ्तर के विषय में गहराई से जानकारी हासिल की। इतना ही नहीं, कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत-संवाद कर ब्यौरा हासिल किया और उनके कामकाज के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।