@ गांधीनगर गुजरात
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 25 मई, 2023 गुरुवार को राज्य स्तरीय ‘स्वागत’ कार्यक्रम में नागरिकों की प्रस्तुतियाँ तथा समस्याएँ सुनेंगे। ‘स्वागत’ कार्यक्रम में प्रस्तुत की जाने वाली समस्याएँ सुबह 9:00 से 11:30 बजे के दौरान प्रत्यक्ष रूप से स्वीकार की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि ‘स्वागत’ ऑनलाइन जनशिकायत निवारण का यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम हर महीने के चौथे गुरुवार को आयोजित किया जाता है।
तद्अनुसार, 25 मई 2023 गुरुवार को गांधीनगर में स्वर्णिम संकुल-2 में मुख्यमंत्री के कार्यालय के जनसंपर्क कक्ष में आयोजित ‘स्वागत’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल स्वयं उपस्थित रहेंगे और नागरिकों की शिकायतें-समस्याएँ-प्रस्तुतियाँ सुनेंगे तथा संबंधित सचिवों, अधिकारियों, विभागों के प्रमुखों को उनके सुचारु निवारण के लिए मार्गदर्शन देंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान वर्ष 2003 में इस ‘स्टेट वाइड अटेंशन ऑन ग्रिवेंसेज़ बाय एप्लिकेशन ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ यानी ‘स्वागत’ कार्यक्रम की शुरुआत कराई है। ‘स्वागत’ कार्यक्रम को 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हाल ही में राज्यव्यापी ‘स्वागत सप्ताह’ मनाया गया था।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दो दशकों से कार्यरत इस सुशासन प्रणाली को अधिक लोकाभिमुखी बना कर नागरिकों की समस्याओं के सुचारु निवारण के लिए ‘स्वागत’ कार्यक्रम को आने वाले दिनों में अधिक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुदृढ़ बनाने को प्रतिबद्ध हैं।
промокод 1хбет https://ksrk.ru/wp-includes/articles/besplatnuy_promokod_pri_registracii.html
1хбет промокод https://infovend.ru/articles/1hbet_promokod_pri_registracii__bonus_do_32500_rub_.html
промокод 1xbet https://sansk.by/content/pag/promokod__260.html