Share News
@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अपने महेंद्रगढ़ जिला के दौरे के अंतिम दिन गांव सतनाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में करीब 8.53 करोड़ रुपये की दो महत्वकांक्षी परियोजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने सतनाली में सामुदायिक केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 4 गांवों के लिए 8.21 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास और 32.35 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित राजकीय पशु अस्पताल भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को समर्पित किया। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ सालों में सूक्ष्म सिंचाई पर खास काम किया है। इससे भू-जल संरक्षण में भी काफी सहयोग मिला है।उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की प्यासी धरती को सिंचित करने की दिशा में सरकार अनेक परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है।
1хбет промокод https://cupedoors.ru/images/pages/?besplatnuy_promokod_pri_registracii.html