@ गांधीनगर गुजरात
रापर में किया जाएगा आंढवारा तालाब का विकास
थानगढ़ में योग एवं नॉलेज सेंटर का होगा निर्माण
सिहोर में बनेगा टाउन हाल
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नगरों और महानगरों की अनूठी पहचान स्थापित करने वाले विकास कार्यों के लिए स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत तीन नगर पालिकाओं को 10.36 करोड़ रुपए के कार्यों की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कच्छ की रापर नगर पालिका को आंढवारा तालाब का विकास करने के लिए 3 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि आवंटित करने की स्वीकृति की है। इतना ही नहीं, थानगढ़ नगर पालिका को योग एवं नॉलेज सेंटर के निर्माण के लिए 2.94 करोड़ रुपए के कार्य की तथा सिहोर नगर पालिका में टाउन हॉल बनाने के लिए 4 करोड़ 6 लाख रुपए के कार्य करने की भी सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत नगरों में अनूठी पहचान के कार्य करने के लिए नगर पालिका की श्रेणी के अनुसार रकम आवंटित करती है। ‘अ’ श्रेणी की नगर पालिकाओं को 2 वर्ष में 5 करोड़ रुपए, ‘ब’ श्रेणी की नगर पालिकाओं को 4 करोड़ रुपए, ‘क’ श्रेणी की नगर पालिकाओं को 3 करोड़ रुपए और ‘ड’ श्रेणी की नगर पालिकाओं को 2 करोड़ रुपए आवंटित किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने रापर, सिहोर और थानगढ़ सहित जिन तीन नगर पालिकाओं को अनूठी पहचान के कार्य करने के लिए रकम आवंटन की सैद्धांतिक मंजूरी दी है, उसमें रापर और थानगढ़ नगर पालिका का ‘क’ श्रेणी की नगर पालिका और सिहोर नगर पालिका का ‘ब’ श्रेणी की नगर पालिका में समावेश होता है।
इसके परिणामस्वरूप रापर में आंढवारा तालाब के विकास कार्यों के लिए 3.36 करोड़ रुपए के प्रस्ताव में से अतिरिक्त 36 लाख रुपए नगर पालिका को अपने कोष से खर्च करना होगा।वहीं, सिहोर नगर पालिका में भी देय अनुदान के अतिरिक्त 6 लाख रुपए नगर पालिका को अपने कोष से उपयोग में लेना होगा।