मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले NCC कैडेट्स व आरडीसी दल को सम्मानित किया

Share News

@ देहरादून उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में #गणतंत्र_दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले NCC कैडेट्स व आरडीसी दल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि NCC कैडे्टस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही उत्तराखण्ड की झांकी “मानसखण्ड” को प्रथम स्थान मिलना गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि NCC जैसे गौरवशाली संगठन से जुड़ना प्रत्येक युवा के लिए गर्व का विषय है। NCC संगठन से ज्यादा एक मिशन है, जिसका उद्देश्य युवाशक्ति में अनुशासन, दृढ़-निश्चय और राष्ट्र के प्रतिनिष्ठा की भावना को मजबूत करना है।

उन्होनें कहा कि NCC के विस्तार और आधुनिकीकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में केंद्र सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की योजना है कि आने वाले समय में 1 लाख नए कैडेट्स तैयार किए जाएं, जिनमें एक तिहाई महिलाएं होंगी।

इस अवसर पर गीता धामी, एडीजी उत्तराखण्ड एनसीसी निदेशालय मेजर जरनल पी.एस.दहिया, कंटीजेंट कमांडर आरडीसी 2023 लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...