मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया

Share News

@ देहरादून उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत डाटकाली मंदिर के निकट चल रहे एलीवेटेड रोड और टनल निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और N.H.A.I के अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेसवे पर कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत की और उनका हाल-चाल भी जाना। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से श्रमिकों के स्वास्थ्य, रहने एवं खाने की व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखने की बात कही। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से सबंधित कार्य में तेजी लाने के लिए एनएचएआई को जो भी आवश्यक सहयोग चाहिए होगा, राज्य की ओर से दिया जायेगा। एक्सप्रेसवे के लिए रात्रि में भी कार्य की अनुमति दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में जिस तेज गति से सड़क कनेक्टिविटी बढ़ रही है। इससे आने वाले समय में राज्य में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आयेगी। इस परियोजना के पूर्ण होने से उत्तराखण्ड को बहुत फायदा होगा।

इस अवसर पर चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग अयाज अहमद, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, अपर सचिव विनीत कुमार एवं एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...