Share News
@ जयपुर राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार शाम को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में राजस्थान पुलिस के ’बड़ा खाना’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर हुए इस आयोजन में पुलिस महानिदेशक से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

गहलोत इस दौरान पुलिस कार्मिकों से मिले और उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कार्मिक उपस्थित थे।