Share News
@ रायपुर छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें 63 वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 10 जनवरी 2023 को 63 वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, राजेंद्र जग्गी एवं राम मंध्यान, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग, फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
промокод для 1 икс бет. Click Here:👉 http://www.newlcn.com/pages/news/promo_kod_1xbet_na_segodnya_pri_registracii.html