@ रायपुर छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर आधारित फिल्म लॉन्च करेंगे, इसके साथ ही 3396.75 लाख रूपए लागत के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।
इसमें 30 करोड़ 13 लाख 73 हजार रूपए की लागत के 12 कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ 83 लाख 2 हजार रूपए के दो विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा उनमें रायपुर में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा स्मारक एवं संग्रहालय भवन निर्माण लागत 4 करोड़ 86 लाख 76 हजार रूपए, दुर्ग जिले ग्राम परसदा (कुम्हारी) में अनुसूचित जाति (प्रयास) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सह कोचिंग के भवन निर्माण लागत 9 करोड़ 41 लाख 15 हजार रूपए का भूमिपूजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा 152.97-152.97 लाख रूपए की लागत से बेमेतरा जिले के साजा, मुंगेली जिले के मझगांव, लोरमी में अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास, मुंगेली जिले में ही बालक छात्रावास बरमपुर और अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास लोरमी, रायपुर जिले के मंदिर हसौद और दुर्ग के भिलाई में अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, 162.76 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या आश्रम लोरमी, 191.51 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 50 सीटर प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास फास्टरपुर जिला मुंगेली और कबीरधाम जिले में 162.76 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 50 सीटर अनुसूचित जाति कन्या आश्रम डबराभांठ का भी भूमिपूजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले के साजा और राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में 191.51-191.51 लाख रूपए की लागत से निर्मित 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।
Experience the full power of an AI content generator that delivers premium results in seconds. 100% uniqueness,7-day free trial of Pro Plan, No credit card required:). Click Here:👉 https://bit.ly/3Py2Iv6