Share News
@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बुधवार को पंचायतों के हित में की गई घोषणाओं से उत्साहित होकर प्रदेश के सरपंच पंचायत एवं विकास मंत्री श्री देवेंदर बबली के निवास स्थान पर पहुंचे। सरपंचों ने हरियाणा सरकार का आभार जताया और कहा कि वे गांवों के विकास और उन्नति के लिए कार्य करेंगे। पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार ग्राम विकास के लिए संकल्पित है, सरपंच उनका साथ दें। उन्होंने सरपंचों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी हर जायज़ मांग को माना जाएगा। उन्होंने कहा कि सरपंच प्रस्ताव बनाकर भेजें और उन्हें विकास कार्यों के लिए किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।