पंजाब सरकार द्वारा पिछड़ी श्रेणियों को कजऱ् देने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि जारी : डॉ. बलजीत कौर

Share News

@ चंडीगढ़ पंजाब 

पंजाब सरकार की तरफ से राज्य की पिछड़ी श्रेणियों, अल्पसंख्यक और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए स्वै-रोजग़ार स्कीमों के अधीन सस्ते ब्याज की दरों पर कजऱ्े देने के लिए साल 2022-23 के लिए एक करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। यह राशि पिछले 5 साल के दौरान एक बार जारी की गई है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पिछड़ी श्रेणियों के आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के लोगों को स्वै-रोजग़ार स्कीमों के अधीन कजऱ् देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से एनबीसीएफडीसी से टर्म लोन( मियादी कजऱ्) लेने सम्बन्धी अपने हिस्से के तौर पर एक करोड़ रुपए की राशि जारी की है।

राष्ट्रीय कारपोरेशन एन बी सी एफ डी सी की तरफ से इस स्कीम के अधीन 8.50 करोड़ रुपए की राशि मिला कर पंजाब राज्य के पिछड़ी श्रेणियों के व्यक्तियों को 9.50 करोड़ रुपए के कजऱ्े बाँटे जाएंगे। निगम की तरफ से योग्य व्यक्तियों को कजऱ्े बाँटने सम्बन्धी जानकारी देने के लिए जि़ला स्तर पर अवेयरनैस कैंप भी लगाए जाएंगे जिससे योग्य व्यक्ति इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करके स्वै-रोजग़ार के धंधे शुरू कर सकें।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पिछड़ी श्रेणियों के आवेदकों को अपना रोजग़ार शुरू करने के लिए बैंकफिंको की तरफ से 5 लाख रुपए तक का कजऱ् 6 सालाना ब्याज की दर पर आसान किश्तों पर दिया जाता है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 18 से 55 साल तक के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक पंजाब सरकार की तरफ से घोषित पिछड़ी श्रेणी से सम्बन्ध रखता होना चाहिए। कजऱ् लेने के इच्छुक पिछड़ी श्रेणियों के उन आवेदकों की सालाना पारिवारिक आमदन तीन लाख रुपए तक होनी चाहिए।

मंत्री ने आगे बताया कि यह कजऱ् डेयरी फार्मिंग, पोल्ट्री फार्मिंग, सब्जियाँ उगाने, शहद की मक्खियाँ पालन, कारपैंटरी, फर्नीचर, लुहार का काम काम, आटा चक्की, कोहलू, आटो रिक्शा (पैसंजर, ढुलाई), जनरल स्टोर (किरयाना, केटल फिड्ड, पोल्ट्री फीड), हार्डवेयर स्टोर (मैनटरी और बिल्डिंग मैटीरियल लोहा) आदि के लिए दिया जाता है।

यह कजऱ् कपड़ा, रेडिमेड गारमैंट शॉप, किताबों, स्टेशनरी की दुकान, साइकिल सेल और रिपेयर, फोटोस्टेट मशीन, टेलरिंग, कृषि के यंत्रों के लिए (फेब्रिकेशन), आटो मोबायल रिपेयर, स्पेयर पार्टस शॉप, इलेक्ट्रोनिक्स, इलैक्ट्रिकल सेल और रिपेयर, फेब्रिकेशन यूनिट, फोटोग्राफी और वीडीओग्राफी, हौजऱी यूनिट, स्माल स्केल इंडस्टरियल यूनिट , स्वीट शॉप, ढाबा, ब्यूटी पार्लर के लिए भी दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...