प्रदेश के सभी अंडरपास पर शैड बनाए जाएं : दुष्यंत चौटाला

Share News

@ चंडीगढ़ हरियाणा 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सभी अंडरपास के ऊपर शैड बनाए जाएं ताकि बारिश होने पर वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

रेलवे से मंजूरी मिलने के इंतजार में प्रोजेक्ट में होने वाली देरी को दूर करने के लिए एक स्पेशल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई जाएगी जो कि प्रदेश के रेलवे से संबंधित कार्यों को टेकअप करता रहे। प्रोजेक्टस में देरी करने वाली निर्माण कंपनियों व संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलबी की और भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में काम पूरा न करने वाले पैनल्टी के लिए तैयार रहें।

डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है, ने यह निर्देश आज पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन एवं सडक़ों के कार्यों की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने करीब 2,900 करोड़ रूपए के भवन निर्माण तथा लगभग 3,500 करोड़ रूपए के सडक़ निर्माण से संबंधित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की।इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी व प्रोजेक्ट्स से संबंधित निर्माण कपंनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

दुष्यंत चौटाला ने हिसार के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के द्वितीय चरण में किए जा रहे वर्तमान रन-वे तथा टैक्सी-वे के एक्सटेन्शन की फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा हो जाना चाहिए,साथ ही कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना आवश्यक है कुरुक्षेत्र के गीताद्वार से ज्योतिसर तक की सडक़ के सौंदर्यकरण, चौड़ाकरण

डिवाईडर व लाइट लगाने के कार्य की फीडबैक लेते हुए कहा कि कुरूक्षेत्र धार्मिक नगरी है जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें।दुष्यंत चौटाला ने लोक निर्माण विभाग के करीब 6,400 करोड़ रूपए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अंतर-विभागीय मामलों के निपटारे के लिए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मार्गदर्शन लें ताकि कार्य निर्धारित अवधि में पूरे हो जाएं और अनावश्यक देरी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...