पर्यावरण सरंक्षण से भावी पीढ़ी को मिलेगा लाभ : युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री

Share News

@ जयपुर राजस्थान

युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि वन एवं पर्यारण हमारे जीवन का हिस्सा है। चांदना सोमवार को बूंदी  जिले में हिण्डोली के देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में वन विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में आमजन को सम्बोधित कर रहे थे।
 
चांदना ने कहा कि सनानत संस्कृति में कुदरत को भगवान माना है और उसी की पूजा की जाती है। आज हम जहां है जो भी पर्यावरण से ही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही हमारी आने वाले पीढियों को समस्याओं से बचाया जा सकता है। वन विभाग द्वारा वनों की रक्षा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। निश्चित रूप से इसका लाभ हमारी आने वाली पीढियों को मिल सकेगा।
 
उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। आने समय में यही बच्चे एक अच्छे समाज और देश का निर्माण करेंगे। एक ऐसा समाज जहां प्रेम और भाईचारा होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के बिना जीवन संभव नहीं है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे आयोजनों से आमजन में जागृति आएगी और पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा जुडाव होगा। कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री चांदना ने देवनारायण आवासीय बालिका छात्रावास में खेल मैदान विकास के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा भी की।  इस अवसर पर राज्यमंत्री ने परिसर में पौधारोपण भी किया।
 
इस अवसर पर बूंदी जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह, पुलिस उप अधीक्षक सज्जन सिंह, वन विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...