Share News
@ चंडीगढ़ हरियाणा
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए निर्धारित स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के उपरांत डेलिगेट्स के भ्रमण के लिए निर्धारित स्थानों क्रमशः म्यूजियो कैमरा, सुल्तानपुर बर्ड सेन्च्युरी, ट्रांसपोर्ट म्यूजियम व प्रतापगढ़ फार्म की तैयारियों की जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना, लोकसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा भ्रमण के लिए निर्धारित स्थलों का एक ब्रॉशर तैयार किया गया है। इस ब्रॉशर में सभी स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जी-20 बैठक के कॉर्डिनेटर आदित्य दहिया ने आयोजन से जुड़े सभी विषयों की बैठक में विस्तार से जानकारी दी। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने भी जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के लिए लायजन ऑफिसर नियुक्त किए जा चुके हैं तथा भ्रमण स्थलों पर इंतजाम कर लिए गए हैं।
