@ जयपुर राजस्थान
सांख्यिकी विभाग द्वारा संचालित राज्य की क्षमता संवर्धन की महती योजना राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को लेकर मेहता सभागार हरीश चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि श्री भवानी सिंह देथा शासन सचिव आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग रहे तथा अध्यक्षता डॉ ओमप्रकाश बैरवा निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ने की।
मुख्य अतिथि श्री देथा ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने योजनाओं का लाभ राजीव गांधी युवा मित्र के द्वारा योजनाओं के पात्र आम लोगों को चिन्हित कर उन तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वॉलिंटियर्स के चयन एवं उनके जिला/ ब्लॉक स्तर पर जनवरी 2023 में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में कार्यक्रम के राज्य समन्वयक श्री सीता राम स्वरूप, प्रभारी अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मीणा, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।