@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
सनातन संस्कृति के अनुसार नारी शक्ति स्वरूपा है । नारी के बगैर पुरुष की कल्पना की जा सकती है।जगत जननी नारी सहनशीलता, ईमानदारी एवं साहस का प्रतीक है। आज की नारी, अबला व नादान नहीं है।वर्तमान आधुनिक परिवेश में विकास के हर क्षेत्र में नारी अपनी पहचान बना चुकी है ।
सेल गुआ प्रबंधन के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय विश्व महिला दिवस के फायनल कार्यक्रम में सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक(खान) विपिन कुमार गिरी ने 12 मार्च को 1000 लोगों के बीच कही ।कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो स्टील के ईडी (फाइनेंस एवं अकाउंट ) सुरेश रंगधानी एवं बोकारो वितविभाग पदाधिकारी मालपानी की अध्यक्षता में की गई ।आगंतुक सभी सेल पदाधिकारियों ने एकजुट हो सेल गुवा महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अगुवाई में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । सेल गुवा सिविल विभाग के महाप्रबंधक संजय बनर्जी के द्वारा आहूत कार्यक्रम में महिलाओं को जगत – जननी बताते हुए उनकी प्रशंसा कर कविता पाठ के माध्यम से कर विचारों की अभिव्यक्ति दी गई ।
जिसका सब उन्हें तहे दिल से सराहना किया ।कार्यक्रम की शुरुआत में रंगारंग स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य गुवा की नृत्यांगना गुरमीत सिंह एवं समूह के द्वारा प्रस्तुत की गई ।स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष स्मिता गिरी ने कहा कि नारी हर क्षेत्र में तीव्रता से कदम बढ़ाते हुए समाज के विकास एवं देश के उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाते हुए देखी जा रही है । आगे कार्यक्रम में लक्ष्मी कुमारी एवं गीता दास के द्वारा गीत प्रस्तुत की गई,साथ ही साथ डीएवी गुवा की छात्रा पूर्णिमा बिहारी एवं शारा अंसारी ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी । डीएवी गुवा की छात्रा ईशा सिंह की आकर्षक नृत्य ने सबका मन मोह लिया ।जूही एवं कायनात के नृत्य तथा रहाना अंसारी के गीत सबो को मंत्रमुग्ध किया । स्लो नृत्य की प्रस्तुति गुरमीत सिंह के द्वारा की गई ।
रोजमेरी नृत्यांगना की गीत नृत्य सनम स्वामी के गाने पर सब को गुनगुनाने के लिए मदहोश कर दिया |नृत्यांगना डैजी की माईम नृत्य के माध्यम से सृष्टि में बच्चों के जन्म एवं उनके पालन पोषण की प्रस्तुति दी गई । बोकारो के वरीय पदाधिकारी सुरेश रंगधानी ने अपने विचारों के माध्यम से महिलाओं को सृष्टि का जननी बताते हुए उन्हें नमन किया । उन्होंने एक आकर्षक गाने की प्रस्तुति कर सबके दिलों को जीत लिया । समूह नृत्य काफी आकर्षक एवं सराहनीय रहा अंत में विभिन्न प्रकार के आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।
गुवा के विभिन्न महिलाओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किए जाने पर उनके चेहरे पर एक विशेष प्रकार की मुस्कान देखी गई । इस अवसर पर संजय बनर्जी, श्रीमंत नारायण पंडा, एसपी दास, सी.बी.कुमार, आर के सिन्हा,दीपक प्रकाश, स्मृति रंजन स्वाईन, डॉ. सी के मंडल,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीसी राकेश चन्दन, दयानिधी दलाई, निरंजन चौधरी, नरेन्द्र झा, डा अशोक कु अमन, डा एस सरकार,डा विप्पलव दास,अजय कुमार, सुमन कुमार व अन्य कई उपथित दिखे। आगंतुक सभी अतिथियों का महिला समिति के साथ-साथ अन्य के द्वारा स्वागत किया गया ।