@ सिद्धार्थ पाण्डे
मथुरा में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट में झारखण्ड की टीम से खेलते हुए जूनियर वर्ग में अंशिका कुमारी सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में अंशिका ने हरियाणा की युवा तीरंदाज को पराजित किया।
अंशिका सेल की किरीबुरू सेल प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की तीरंदाज हैं। उनके इस बेहतर प्रदर्शन से पूरे झारखंड भर के तीरंदाजों में खुशी है। अंशिका के कोच राजेन्द्र गुईया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अंशिका में अभूतपूर्व क्षमता एंव पदक की भूख काफी है। वह निरंतर कड़ी मेहनत कर अपने खेल में व्यापक सुधार कर रही है। उसकी सफलता से अकादमी के साथ-साथ सभी गौरवान्वित हैं।
आंशिक को पदक मिलने के बाद टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में पहुंची सांसद सह अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी शुभकामनाएं दी और उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की । दूसरी तरफ अंशिका की सफलता पर किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय, झारखण्ड तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष सह किरीबुरू के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे ने भी बधाई दी है ।
दोनों ने कहा कि एकलव्य आर्चरी अकादमी की यह होनहार तीरंदाज ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतेगी । उल्लेखनीय है कि अंशिका ने पिछले दिनों गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय आर्चरी प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यक्तिगत फाइनल मुकाबले में हरियाणा की संगीता कुमारी से कडे़ संघर्ष में पराजित हुई थी ।जिसके बाद उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था ।
इसके अलावे इसी प्रतियोगिता के टीम रिकर्व में अंशिका कुमारी सिंह, अंकिता भगत, कोमोलिका बारी एवं दीप्ति कुमारी की टीम भी हरियाणा से पराजित हो गई थी ।इसमें भी अंशिका को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था ।अंशिका को पिछले दिनों चाईबासा में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में मंत्री जोबा माझी एंव आयुक्त डॉ मनोज कुमार द्वारा सम्मानित किया गया था |