Share News
@ जयपुर राजस्थान
युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि युवाओं में जागरूकता एवं खेल भावना विकसित करने के लिए सभी को मिलकर समन्वित प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओ के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि अधिकाधिक युवा इसमें अपनी भागीदारी निभा सकें। चांदना मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित सभागार में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय युवा सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए समन्वित होकर कार्य करने के निर्देश दिये।राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने बताया की इस तीन दिवसीय महोत्सव में 15 राज्यों के युवा प्रतिभागियों को अपने अपने राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपने राज्यों की संस्कृति से रूबरू करवाएंगे।उन्होंने बताया कि युवा मेहमानों के लिए महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, टॉक शो, संविधान एवं गांधी दर्शन, राज्य सरकार की योजनाओ की प्रदर्शनियां, श्रमदान सहित जयपुर भ्रमण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा।