रक्षा राज्य मंत्री के आवास के बाहर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

Share News

@ देहरादून उत्तराखंड 

रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट के मुखानी स्थित आवास के बाहर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने थाली बजाकर महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है लेकिन यहां के सांसद कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों का काम केवल पार्टी के बड़े नेताओं की चापलूसी करना रह गया है जिस वजह से जनता के मुद्दों की अनदेखी हो रही है। अलका पाल ने कहा कि रसोई गैस, खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। इसलिए सांसद को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए थाली बजाकर जगाया जा रहा है। इस दौरान नीमा भट्ट, विमला सांगली, पुष्पा नेगी, लता पांडे, जानकी, कमला सोनी आदि शामिल थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...