Share News
@ देहरादून उत्तराखंड
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में #RoadSafety के सम्बन्ध में NHAI, PWD समेत सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। ब्लैक स्पॉट चिन्हित करते हुए उनके सुधारीकरण पर काम किए जाएँ। मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अध्ययन और सुझावों के लिए बेस्ट एक्सपर्ट्स को हायर किया जाए, इसके लिए बजट की चिंता न की जाए।
सीएस ने प्रदेश की सभी मेजर और माइनर सड़कों के जंक्शन (जहां पर सड़कें मिलती हैं) का traffic calming measures लागू किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव परिवहन श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं परिवहन आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।