Share News
@ जयपुर राजस्थान
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केन्द्र में चल रही राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की स्टॉल पर आमजन में उत्सुकता देखी गई।
विभाग की स्टॉल पर आगंतुकों को विद्यार्थियों, बुजुर्गों, महिलाओं तथा आमजन के हितों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। आगंतुकों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, पालनहार योजना, कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, डीबीटी वाउचर योजना आदि के बारे में जानकारी ली गई। आगंतुक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत लाभ मिलने की पात्रता एवं छात्रवृत्ति राशि के बारे में बताया गया। गौरतलब है कि विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से अनेकानेक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।