भारत के धार्मिक स्थल: श्री गणेश मन्दिर अजमेरी गेट, नई दिल्ली भाग: २५८
आपने पिछले भाग में पढ़ा होगा मेहँदीपुर बालाजी मन्दिर, तहसील: सिकराय, राजस्थान! यदि आपसे उक्त लेख छूट अथवा रह गया हो तो आप प्रजा टुडे की वेबसाईट http://www.prajatoday.com पर जाकर धर्म साहित्य पृष्ठ पर जाकर पढ़ सकते हैं! आज हम आपके लिए लाएँ हैं।
भारत के धार्मिक स्थल: श्री गणेश मन्दिर अजमेरी गेट, नई दिल्ली भाग: २५८
आप दिल्ली वासी हों या दिल्ली शहर के पर्यटक, श्री गणेश चतुर्थी पर दिल्ली के गणेश मन्दिरों में जाना एक अद्भुत बात होगी! यह श्री गणेश देवता की ऊर्जा में सनातन धर्म में प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश जी को सदा सर्वदा मनाने, पूजा अर्चना करने का समय है! जो माना जाता है कि जीवन से बाधाओं को दूर करने में उत्कृष्टता प्राप्त होती है (जिसमें यात्रा संबंधी सभी बाधाएं जैसे वीजा संकट, यात्रा धन आदि शामिल हैं)।
यहाँ, हमारे पास दिल्ली में सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित मन्दिर है श्री गणेश मन्दिर अजमेरी गेट का मन्दिर जिसे दिल्ली ६ का प्राचीनतम श्री गणेशजी का मन्दिर कहते हैं!
श्री गणेश मंदिर अजमेरी गेट (हिंदू मंदिर) नई दिल्ली, दिल्ली , भारत में स्थित है। आस-पास का क्षेत्र या मील का पत्थर अजमेरी गेट है । श्री गणेश मंदिर अजमेरी गेट का पता अजमेरे गेट रोड, कच्चा पंडित मैं बाजार, अजमेरी गेट, नई दिल्ली, दिल्ली ११०००६, भारत है! श्री गणेश मन्दिर अजमेरी गेट के चारों ओर कई सूचीबद्ध स्थान हैं और हमने देखा हेल्प मी कोविड डॉट कॉम पर इसके आसपास कम से कम ३२ स्थानों को कवर किया जा रहा है!
श्री गणेश मन्दिर का पता :
अजमेरे गेट रोड, कच्चा पण्डित मैंन बाजार, अजमेरी गेट, नई दिल्ली, ११०००६, भारत है!
श्री गणेश मन्दिर के प्रतिष्ठित दिन :
१. सङ्कट चतुर्थी २.महाशिवरात्रि ३.नवरात्रे ४.गुरु पूर्णिमा ५.देव-उठनी एकादशी! १ सङ्कट चतुर्थी अथवा गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है! यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है! पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था! गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है!महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़िए आकर अपने अपने घरोँ के निकटवर्ती मन्दिर में जाकर गङ्गजल अभिषेक करते हैं, शिवलिंग या अर्धे से पहले श्री गणेश जी पर, फिर कार्तिकेय पर, फिर नन्दी पर, फिर सर्पराज पर, फिर पार्वती पर, फिर शिवलिंगम पर फिर शिवलिंग के ऊपर घट में गङ्गाजलाभिषेक किया जाता है!
३.नवरात्रे में माँ तभी रीझती हैं जब पहले श्री गणेश को मनाया जाता है! ४. गुरुपूर्णिमा को गुरु से पूर्व श्री गणेश मनाया जाता है! ५.देव उठनी एकादशी को सर्वप्रथम श्री गणेश जी को पूजा जाता है तदुपरांत तुलसी विवाह कर देव उठने व शादी ब्याह गृहप्रवेश नव कारोबार का योग बन जाता है!
गणेश स्तुति :
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं! नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते!! विघ्नेश्वर, वर देनेवाले, देवताओं को प्रिय, लम्बोदर, कलाओंसे परिपूर्ण, जगत् का हित करने वाले, गजके समान मुखवाले और वेद तथा यज्ञ से विभूषित पार्वतीपुत्र को नमस्कार है ; हे गणनाथ आपकी जय हो !
हवाई मार्ग से कैसे पहुँचें मन्दिर :
बाय-एयर, निकटतम हवाई अड्डा पालम दिल्ली का इन्दिरगाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है! यहाँ से श्री गणेश मन्दिर अजमेरी गेट जाने के लिए दिल्ली राज्य परिवहन की बस अथवा कैब द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है! हवाई अड्डे से तक़रीबन ३६ किलोमीटर दूर स्थित है!
लोहपथगामिनी मार्ग से कैसे पहुँचें :
दिल्ली के अजमेरी गेट स्थित श्री गणेश मन्दिर जाने के लिए आप मेट्रो ट्रैन लेकर अजमेरी गेट रेल्वे स्टेशन पर उतरें, वहाँ से आप आसानी से पहुँच जाओगे मन्दिर!कश्मीरी गेट दिल्ली में रेड लाइन, येलो लाइन और वायलेट लाइन पर दिल्ली मेट्रो स्टेशन है। यह उच्चतम ऊपरी स्तर पर रेड लाइन, निम्नतम भूमिगत स्तर पर येलो लाइन और समानांतर भूमिगत स्तर पर वायलेट लाइन के बीच एक ट्रांसफर स्टेशन है! यह सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन है!
सड़क मार्ग से कैसे पहुँचें मन्दिर :
दिल्ली से अपनी कार अथवा दिल्ली राज्य परिवहन निगम की बस द्वारा श्री गणेश जी के मन्दिर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा ISBT से डेढ़ किलोमीटर यात्रा करके ५ मिनट्स में पहुँचोगे मन्दिर!
श्री गणेश जी की जय हो! जयघोष हो!!