Share News
भारत के धार्मिक स्थल : श्री साईँ बाबा मन्दिर, चिल्ला, मयूर विहार फेस-१, दिल्ली भाग: २५२
आपने पिछले भाग में पढ़ा होगा श्री गणपति मन्दिर, सांगली, महाराष्ट्र! यदि आपसे उक्त लेख छूट अथवा रह गया हो तो आप प्रजा टुडे की वेबसाईट http://www.prajatoday.com पर जाकर धर्म साहित्य पृष्ठ पर जाकर पढ़ सकते हैं! आज हम आपके लिए लाएं हैं।

भारत के धार्मिक स्थल : श्री साईँ बाबा मन्दिर, चिल्ला, मयूर विहार फेस-१, दिल्ली! भाग: २५२
यह एक बहुत ही खूबसूरत और बहुत ही शाँत साईँ बाबा का स्थान है। इसी मन्दिर परिसर में आपको भगवान शिवशँकर, भगवान श्री हनुमान और भगवान शनिदेव का मन्दिर भी मिलेगा! जो समय अनुसार पहुंचने योग्य है! यह बिल्कुल मयूर विहार फ़ेस-1 एक्सटेंशन में स्थित है, पास के स्थान समाचार अपार्टमेंट हैं! यह मदर मैरी स्कूल से बिल्कुल सटा हुआ है! मन्दिर के पास कई ऑटो मोबाइल की दुकानें हैं।
सीढ़ियों के माध्यम से पहुँचा जा सकता है! इसलिए इस मन्दिर में किसी मरीज़ श्रद्धालु को व्हीलचेयर से नहीं पहुँचाया जा सकता है! यहाँ आपको जूतों का रेक मिल जाएगा, जहाँ आप अपने चप्पल जूते महफूज़ रख सकते हो और फूल प्रसाद की दुकानें मन्दिर के ठीक बाहर हैं, जो थोड़ा महँगा लग सकता है! यहां हर्बल और आयुर्वेदिक की दुकान भी है और यहाँ आपको पतंजलि के उत्पाद भी मिलेंगे! मयूर विहार एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के पास श्री शिरड़ी वाले साईँ बाबा का पूजा स्थल श्री साईं बाबा मन शाँत करने वाला मन्दिर! मन्दिर के पीछे अपार्टमेंट और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के साथ सुंदर स्थानीय बाजार भी है!
स्वच्छ भोजन एवँ भजन सिमरन का सही समय वीरवार है, यही उत्तम समय है! मानो अनेक श्रद्धालु अपने अपने घरों से, बाज़ार से, भिन्न भिन्न प्रकार के पकवान : खिचड़ी, कढ़ी- चावल, ब्रेड पकौड़े, समोसे, छोले कुलचे, बर्फ़ी, आइसक्रीम, चाऊमीन और तरह तरह के पकवान श्री साईँ नाथ महाराज को मानसिक भोग लगा, बाँटते हैं और स्वयँ भी प्रसाद रूप में खाते हैं! भिखारियों की भीड़ में धक्का-मुक्की हो सकती है इसलिए भोजन दान करते समय सावधानी बरतें एवँ सावधान रहें! यह एक श्रीदिवके साईबाबा का अद्भुत मन्दिर है! सबसे प्रसिद्ध व्यक्तियों के चित्रों के साथ और अधिक सुन्दर साईबाबा फ्रेम चित्र भी यहाँ उपलब्ध हैं! पुनः फिर से जाएँ! मुझे साईं बाबा से प्यार है! बहुत अच्छा मन्दिर आपको हर गुरुवार को बहुत अच्छा स्वादिष्ट भण्डारा भी मिलता है! यह स्थान हमारे भगवान साईं नाथ का है!
वे कहते हैं कि हर समय भगवान एक है! और हम मानते हैं कि चिल्ला श्री साईं बाबा मन्दिर चिल्ला, पूर्वी दिल्ली का साईँ जी का अत्यन्त श्रद्धा सबुरी वाला स्थान है, जिनको बाबा से बात करनी है, वो आएं, बाबा अवश्य सुनते हैं, आपकी अन्तरात्मा को प्रतिउत्तर भी मिलेगा! ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है! श्री साईं बाबा मन्दिर पूर्वी दिल्ली के चिल्ला में स्थित है! ऑनलाइन समीक्षाओं के आधार पर, इस हिंदू मन्दिर को ४.६ सितारों की बहुत अच्छी रेटिंग मिली है! चिल्ला में कम से कम ११३ हिंदू मन्दिर हैं, जिनमें से इस हिंदू मन्दिर की कुल रैंक ५ है! हिंदू मन्दिर का पता समाचार मार्केट, मयूर विहार फेज-१ एक्सटेंशन, चिल्ला शारदा बांगर गांव, त्रिलोकपुरी, नई दिल्ली, ११००९१ है!

चिल्ला श्री साईं बाबा मन्दिर की लोकप्रियता अच्छे हिंदू मन्दिरों की बात करें तो चिल्ला, हिम्मतपुरी, कल्याणपुरी, कल्याणवास, मयूर विहार फेस-१, पटपड़गंज, त्रिलोक पुरी के लोगों के पास कई विकल्प हैं! इस क्षेत्र में ११३ हिंदू मन्दिर हैं! चिल्ला श्री साईं बाबा मन्दिर पूर्वी दिल्ली के चिल्ला में एक बहुत ही लोकप्रिय हिंदू मन्दिर है! लोकप्रियता के लिहाज से, चिल्ला श्री साईं बाबा मंदिर नंबर ५ पर है, मान्यता है कि जिन जिन श्रद्धालुओँ की मन्नत पूरी हो जाती है वो यहाँ बृहस्पतिवार यानी गुरुवार अथवा साईँवार को भण्डारा करते हैं और ॐ साई राम का गुणगान करते हैं! साईँ बोल बाबा बोल! अनन्त कोटि ब्रह्माण्ड नायक राजाधिराज योगिराज शिरडीवाले साईँ बाबा की जय!
साईँ महिमा : “श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साईनाथ महाराज की जय” आदि आधार न पा कर नाथ के, आदि नाथ कहे पाताल, नाथ नाथ जग कहे, जगन नाथ कहे भूलोक, अनंत ना तेरा जान के, अनंत नाथ कहे स्वर्गलोक, ऐसी परम शक्ति को, पुराने करे ब्रह्म विष्णु महेश, नाथ नाथों के एक नाथ हैं, ऐसे कहे नवनाथ ऐसे नाथ को जग कहे जय जय साईनाथ!
श्री सचदानन्द सद्गुरु साईं नाथ महाराज की जय!

हवाई मार्ग से कैसे पहुँचें मन्दिर :
नई दिल्ली के पालम से इस मन्दिर पहुंचने का सबसे तेज़ तरीका इन्दिरगाँधी अँतरराष्ट्रीय हवाई जहाज से निकटतम हवाई अड्डा है जो ४० किलोमीटर दूर है।फिर मन्दिर जाने के लिए कैब और ४० मिनट्स का समय लगता है! हवाई अड्डे के साथ मोटर वाहन योग्य सड़कों द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है! हवाई अड्डे से मन्दिर के लिए बस व टैक्सी भी उपलब्ध हैं!
रेल मार्ग से कैसे पहुँचें मन्दिर :
मेट्रो रेल द्वारा आप मयूर विहार के लिए मेट्रो ट्रेन है! सार्वजनिक परिवहन के साथ मयूर विहार फेज-१ एक्सटेंशन (दिल्ली) में चिल्ला साईं बाबा मन्दिर के लिए दिशा-निर्देश: निम्नलिखित पारगमन लाइनों के मार्ग हैं जो मयूर विहार फेज-१ एक्सटेंशन में चिल्ला साईं बाबा मन्दिर के पास से गुजरते हैं!
सड़क मार्ग से कैसे पहुँचें मन्दिर :
अंतर्देशीय बस स्थानक यानी ISBT दिल्ली से आप तक़रीबन २७ मिनट्स में आप राष्ट्रीय राजमार्ग NH: ४४ से १४.९ किलोमीटर की यात्रा तय करके बस अथवा स्वयँ की कार द्वारा श्री साईँ मन्दिर पहुँच जाओगे! दिल्ली राज्य परिवहन की बस संख्या: 323, 347, 611ए आसानी से उपलब्ध है व महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ़्त मुहैया है!
श्री साईँ बाबा की जय हो! जयघोष हो!!