भारत के धार्मिक स्थल : श्री सिद्धि गणेश मन्दिर बी बी डी केम्पस, लखनऊ, उत्तर प्रदेश भाग : २४४
आपने पिछले भाग में पढ़ा होगा हनुमान मन्दिर, जामसाँवली, सौंसर, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश! यदि आपसे उक्त लेख छूट अथवा रह गया हो तो आप प्रजा टुडे की वेबसाईट http://www.prajatoday.com पर जाकर धर्म साहित्य पृष्ठ पर जाकर पढ़ सकते हैं! आज हम आपके लिए लाएं हैं।
भारत के धार्मिक स्थल : श्री सिद्धि गणेश मन्दिर, बी बी डी केम्पस, लखनऊ, उत्तर प्रदेश भाग: २४४
गणेश चुतर्थी के सुअवसर पर लखनऊ में भव्य आयोजन किया जाता है! गणेश चतुर्थी के अवसर पर उत्तरप्रदेश की राजधानी में कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है! गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी में कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है!
राजधानी लखनऊ में भी ये त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है! बीबीडी कैम्पस स्थित श्री सिद्धि गणेश का नवम् वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाया गया! महाप्रभु श्री गणेश जी की विशेष पूजन पूर्णाहूति एवँ महा- आरती में बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन एवँ ग्रुप के प्रेसीडेंट ने भाग लिया! श्री गणेश जी की पूजा सुबह शुरू हुई जिसमें शोडशोपचार पूजन के तत्पश्चात महाप्रभु श्री गणेश जी का विशेष पूजन सहस्त्रार्चन दूर्वा, खीर व मोदक से किया गया! इस पूजा में ग्रुप के मुख्य अधिशासी निदेशक, वाइस चांसलर, श्री सिद्धि गणेश मन्दिर समिति के सदस्योँ विशेष ने भाग लिया! इस अवसर पर विशेष रूप से सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भगवान श्री गणेश जी की पूजा में भाग लिया! विशेष पूजन के बाद हवन की पूर्णाहुति के बाद महाप्रभु को भोग लगाकर सार्वजनिक भण्डारा शुरू हुआ!
श्री गणेश स्तुति :
ॐ हीं श्रीं क्लीं गौं ग: श्रीन्महागणधिपतये नम:
ॐ विघ्नेश्वराय नम:
गजाननं भूतगणादि सेवितं, कपित्थ जम्बूफलसार भक्षितम् उमासुतं शोक विनाशकारणं, नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्
बुधवार के दिन जरूर करें भगवान श्री गणेश के स्तुति मंत्र का जाप बुधवार के दिन ज़रूर करें भगवान श्री गणेश के स्तुति मन्त्र का जाप आज बुधवार है यानी गणेश जी का दिन! आज के दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना विशेष की जाती है! गणेश जी को सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजा जाता है! इन्हें गजानन, विघ्नहर्ता, गणपति, लंबोदर कई नामों से पुकारा जाता है! इन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है! क्योंकि गणेश जी विघ्नों को हरने वाले एवँ बुद्धि और यश के देवता कहलाते हैं! बुधवार के दिन गणेश जी की विशेष पूज-अर्चना किए जाने का विधान है! इस दिन सच्चे मन और पूरे विधि-विधान के साथ अगर व्यक्ति पूजा करता है तो उसे गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है!
गणेश जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जिससे गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं! पूजा के दौरान भगवान श्री गणेश जी की आरती, चालीसा, स्तुति मन्त्र आदि गाए जाएं तो गणेश जी को प्रसन्न किया जा सकता है! नारद पुराण में संकटनाशन गणेश स्तोत्र लिखा गया है! मान्यता है कि अगर इस स्त्रोत का पाठ किया जाए तो व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है! वहीं, अगर गणेश जी के स्तुति मन्त्र का जाप किया जाए तो भी गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं! इनका सर्व सिद्धि सर्व मनोकामना सिद्धि मन्त्र है: ॐ गं गणपतये नमः!
हवाई मार्ग से कैसे पहुँचें:
हवाईजहाज से। निकटतम हवाई अड्डा लखनऊ हवाई अड्डा है। यह दिल्ली और उत्तरप्रदेश के साथ लगातार उड़ानों से जुड़ा हुआ है! जहाँ से आप कैब द्वारा पहुँच जाओगे मन्दिर! श्री सिद्ध गणेश जी मन्दिर!
रेल मार्ग से कैसे पहुँचें:
रेल मार्ग से लखनऊ जँक्शन उतरें! यह रेल मार्ग उत्तरप्रदेश व सम्पूर्ण भारत के रेल मार्गों से भली भाँति जुड़ा हुआ है! स्थानीय बस अथवा कैब द्वारा पहुँच जाओगे श्री सिद्ध गणेश जी मन्दिर!
सड़क मार्ग से कैसे पहुँचें:
आप दिल्ली से यदि बस अथवा कार से जाना चाहते हो तो आपको ७ घण्टे २३ मिनट्स लगेंगे! आप राष्ट्रीय राजमार्ग NH : यमुनाएक्सप्रेस-वे द्वारा ५४१.६ किलोमीटर की दूरी से पहुँच सकते हो श्री सिद्ध गणेश जी मन्दिर!
श्री सिद्ध गणेश जी की जय हो! जयघोष हो!!