श्री विनायक मन्दिर,नोएडा सेक्टर -६२ उत्तरप्रदेश भाग :४४९,पण्डित ज्ञानेश्वर हँस “देव” की क़लम से

Share News

श्री विनायक मन्दिर, नोएडा सेक्टर – ६२, उत्तरप्रदेश भाग :४४९

आपने पिछले भाग में पढ़ा होगा, भारत के धार्मिक स्थल : श्री इच्छापुर्ती हनुमान मन्दिर, न्यू लिंक रोड़, चिंचोली बन्दर, मलाड़ (वेस्ट), मुम्बई, महाराष्ट्र। यदि आपसे उक्त लेख छूट अथवा रह गया हो तो आप कृप्या करके प्रजा टूडे की वेबसाइट पर जाकर www.prajatoday.com पर जाकर धर्मसाहित्य पृष्ठ पर पढ़ दसकते हैं:

श्री विनायक मन्दिर, नोएडा सेक्टर – ६२, उत्तरप्रदेश भाग :४४९

गणेश पुराण के अनुसार, छंद शास्त्र में 8 गण हैं १.मगन, २.नागन, ३.यगण, ४.जगन, ५.भगन, ६.रागन, ७.सगण और ८.तगण। उनके शासक देवता के कारण, उन्हें श्री गणेश नाम दिया गया है। अक्षर को गण के रूप में भी जाना जाता है। उनके होने के कारण उन्हें विद्या बुद्धि का भगवान भी कहा जाता है। भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति, लम्बोदर, वक्रतुंड, महाकाय आदि विभिन्न नामों से भी पुकारा जाता है।

दिल्ली-एनसीआर में कई श्री गणेश मन्दिर हैं। भगवान श्री गणेश जी को हिंदू धर्म में आदिम की उपाधि मिली है। इसलिए गणपति प्रतिमा आमतौर पर हर मन्दिर में स्थापित की जाती है। यहां भी गणपति की पूजा की जा सकती है। हालांकि, गणपति को समर्पित मन्दिर दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में स्थित हैं। आप इनमें से कुछ प्रमुख मंदिरों के बारे में जानते हैं। आइए जानते हैं नोएडा, उत्तरप्रदेश में दिल्ली के निकटतम स्थित प्रसिद्ध श्री गणेश मन्दिर के बारे में।

श्री विनायक मन्दिर, नोयडा :

जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के परिसर से जुड़ा हरी-भरी आभा के साथ, स्वच्छ वातावरण से पोषित श्री विनायक मन्दिर को नोयडा के सबसे साफ मन्दिरों मे से एक कहा जा सकता है।

श्री सिद्धि विनायक आराधना :

श्रद्धाभाव से की सिद्धि विनायक की आराधना गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धा भाव के साथ भगवान श्री गणेश की आराधना की गई। अधिकांश लोगों ने अपने-अपने घर में भी भगवान श्री गणेश की आराधना की।

श्रद्धा भाव के साथ भगवान श्री गणेश की आराधना की गई। हालांकि इस वर्ष श्री गणेश उत्सव पर कुछ आयोजक समितियों ने शारीरिक दूरी व कोरोना संक्रमण से संबंधित निर्देशों का पालन कर भगवान श्री गणेश की पूजा की। इस क्रम में हिदुस्तानी संघ ने दुर्गा मैदान स्थित पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना की। पुजारी नीलकंठ सारंगी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराया। भक्तों व समिति के सदस्यों ने सामूहिक प्रार्थना व आरती कर भगवान श्री गणेश से कोरोना संकट से मुक्ति पाने की मंगलकामना की।

इस अवसर पर हिदुस्तानी संघ के अध्यक्ष पार्थ सारथी दास, सचिव अमिताभ उर्फ बापी मुखर्जी, असित उर्फ बबलू गुप्ता, धीरेंद्र सारंगी, कृष्णा चंद्र राणा, विकास दारोगा, झलक, कुणाल व मंटू कवि समेत कई उपस्थित थे। इधर, सरायकेला धर्मशाला रोड स्थित श्री गणेश मंदिर में सादगी के साथ भगवान श्री गणपति की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद शारीरिक के निर्देश का पालन कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मोदक समाज के लोगों ने बताया कि इस वर्ष कोरोना को लेकर बालक भजन समेत कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। मौके पर दीपक मोदक, बासु मोदक, सूरज मोदक, राकू मोदक, अमित मोदक, सुमित मोदक, सुमन मोदक, दीपक मोदक, बास्कीनाथ मोदक, जीवन मोदक, राहुल मोदक, शंभू मोदक, गणेश मोदक, गुना मोदक समेत मोदक समाज के कई उपस्थित थे।

श्री गणेश आरती :

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी
माथे सिंदूर सोहे, मूस की सवारी
माथे सिंदूर सोहे, मूस की सवारी
एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी


एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी
माथे सिंदूर सोहे, मूस की सवारी
माथे सिंदूर सोहे, मूस की सवारी
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया
सुर शाम शरण आये सफल कीजे सेवा
सुर शाम शरण आये सफल कीजे सेवा


माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
बिनन की लाज राखो शंभू सूत वारी
कामना को पूरा करो जग बली हारी
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा

पता :

श्री विनायक मन्दिर, सेक्टर – ६२, औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य D-सर्कल पर स्थित, एमएमउत्तरप्रदेश, पिनकोड : 201309, भारत।

हवाई मार्ग से कैसे पहुँचें :

हवाई मार्ग से निकटतम हवाई अड्डा जेवर अड्डा है जो अभी शुरू नहीं हुआ, अतः दिल्ली के इंदिरागांधी हवाईअड्डे से ३१.६ किलोमीटर दूर स्थित है।यहां से कोई भी प्रासंगिक घरेलू उड़ान पकड़कर पूरे भारत में किसी भी शहर की यात्रा कर सकता है। इन गंतव्यों के बीच अक्सर निजी और सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता श्रद्धालु आगंतुकों के लिए काफी आसान बनाती है आप कैब द्वारा ५६ मिनेट्स में आसानी से पहुँच जाओगे श्री विनायक मन्दिर।

मेट्रो रेल मार्ग से कैसे पहुँचें :

मेट्रो मार्ग से पहुँचने में आसानी से आप श्री विनायक मंदिर, नोयडा-62, जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के परिसर से जुड़ा हरी-भरी आभा के साथ, स्वच्छ वातावरण से पोषित श्री विनायक मंदिर को नोयडा के सबसे साफ मंदिरों मे से एक कहा जा सकता है। मंदिर मे श्री विनायक का विग्रह काले पत्थर से तरास कर बनाया गया है, तथा मंदिर दक्षिण भारत की चोल वास्तुकला से निर्मित किया गया है। मंदिर में दो प्रवेश द्वार हैं, एक स्थानीय भक्तों के लिए दूसरा परिसर के अंदर छात्रों एवं कर्मचारियों के लिए। मंदिर का शांत-प्रिय वातावरण इसे ध्यान केंद्रित करने वाले भक्तों के बीच और भी अधिक कौतूहल उत्पन्न करता है। मन्दिर के प्रमुख महंत, भक्तों को हर व्यवस्था के बारे में अत्यधिक सरल भाव से मार्गदर्शन करने के लिए तत्पर रहते हैं। मंदिर नोयडा सेक्टर-62 के औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य D-सर्कल पर स्थित है, तथा यहाँ पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है। नोयडा के एलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के निकट सेक्टर-62 एवं सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, भक्तों द्वारा मंदिर पहुँचने के लिए सुविधाजनक है श्री विनायक मन्दिर!

सड़क मार्ग से कैसे पहुँचें :

आप ISBT इन्टर स्टेट बस टर्मिनल द्वारा बस अथवा अपनी कार से २२.९ किलोमीटर की दूरी तय करके वाया NH ४४ से आसानी से पहुँच जाओगे श्री विनायक मन्दिर।

श्री विनायक जी की जय हो। जयघोष हो।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...