@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
वरीय पत्रकार सह समाजसेवी स्व. संजय कुमार पाण्डेय का दूसरी पुण्य तिथि उनके अस्थायी आवास, गुवा मे मनाई गई। उनकी बहन संगीता पाण्डेय एवं जीजा श्रवण कु पाण्डेय की अध्यक्षता मे गुवा मे पुण्यतिथि मनाई गई । उनकी आकस्मिक व असमयिक निधन बीते तीन दिसंबर 2020 को रात्रि साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिर्वसिटी में चिकित्सा के क्रम में डायबीटिस रोग से पीडित रहने के कारण हो गई थी ।मेंदांता दिल्ली में छह साल पूर्व विगत 22 नवम्बर 2014 को उनकी किडनी का ट्रांसप्लांटेशन हुआ था ।
वे वर्षो से विभिन्न पत्र पत्रिकाओं से जुडे रहने के कारण सदैव चर्चे में रहे ।स्व संजय कुमार पाण्डेय ने मगध युनिर्वसिटी गया से इतिहास विषय में एम.ए.की उपाधि हासिल कर अपने संपूर्ण जीवन को समाज एवं देश के लिए समर्पित कर दिया था ।
समाजेसी संजय अपने व्यक्तिव में सदैव समाज को बांध कर रखने की प्रतिभा के कारण लोगों के दिलो में राज करने वाले मानव थे ।वे हंसमुख एवं दिल से लोगों को सम्मान देने वाले व्यक्ति थे. हर रिश्ते को पूरे दिल से निभाते थे । सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण क्षेत्र के लोग सदैव उनको सम्मान दिया करते थे ।
समाज को एक परिवार का हिस्सा मान एवं समाज के साथ सदैव खड़ा रहने के कारण अश्रुपूर्ण नयनों से लोगों ने उन्हें उनके पुण्य तिथि पर याद किया।
पुण्यतिथि मुख्य रूप से भाई विवेक कुमार पाण्डेय एवं अभिषेक पाण्डेय,पुत्र दिव्यांश पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, पत्नी पूनम पाण्डेय ने गहरी संवेदना व्यक्त की।सबों ने गमगीन माहौल में ईश्वर से मृतक 55 वर्षीय संजय कुमार पाण्डेय के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
स्व संजय कु पाण्डेय दिल्ली के चर्चित हिंदी पत्रिका इंडियन पीस टाइम्स के नवादा जिले के पत्रकार थे ।लखनऊ में रहते हुए उन्होंने वर्षों तक, दी कलिंग टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का संपादन का कार्य किया था । वे स्थायी रूप से नवादा जिला अन्तर्गत आंती गॉव में रहने वाले थे।