Share News
@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोनभद्र में अवैध खनन के मामले में जिलाधिकारी के निलंबन के बाद अब खनन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए चार खनन अधिकारियों को लखनऊ तलब कर सचिवालय से अटैच कर दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू को निलंबित किये जाने के 10 दिन के अन्दर जिले के अवैध खनन पर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनभद्र के खान अधिकारी समेत तीन खान निरीक्षकों को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया है। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के निदेशक डा रोशन जैकब की ओर से आज जारी आदेश में जिले के प्रभारी खनन अधिकारी जनार्दन प्रसाद द्विवेदी को पद से हटा कर लखनऊ अटैच कर दिया है।