सर्बानंद सोनोवाल ने अरुणाचल प्रदेश के बोलेंग में यूनिइंग फेस्टिवल मनाया

Share News

@ ईटानगर अरुणाचल प्रदे

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अरुणाचल प्रदेश के बोलेंग में रंग-बिरंगे सियांग यूनिइंग महोत्सव में भाग लिया। यह फेस्टिवल आदि समुदाय का एक महत्वपूर्ण उत्सव है।

यूनिइंग महोत्सव खेती के मौसम की शुरुआत, आदि समुदाय के नए साल की शुरुआत, वसंत ऋतु के आगमन के साथ-साथ इस समुदाय के बीच आपसी संबंधों को सशक्त करने का एक शानदार तरीका है।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि आज यहां पवित्र लेकिन रंग-बिरंगे सियांग यूनिइंग फेस्टिवल में भाग लेना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के लोगों की संस्कृति एवं परंपराएं देश की अनूठी संपदा हैं। सोनोवाल ने कहा कि आदि समुदाय के बीच पवित्र पूजा, सौहार्द के इस तरह के प्रदर्शन को देखकर मुझे अत्यधिक खुशी होती है।

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का सटीक उदाहरण है। मैं इस अवसर पर अपने सभी भाइयों एवं बहनों को इस मौसम की शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि आप प्रेम, करुणा और देखभाल के साथ प्रकृति मां के उपहार का जश्न मनाते हैं। इस समारोह में अरुणाचल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...