सर्दी के दौरान रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करने के आदेश

Share News

@ जयपुर राजस्थान

हैरिटेज निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने मंगलवार को अधिकारियों को बढ़ती सर्दी के मददे्नजर हैरिटेज निगम द्वारा संचालित अस्थायी व स्थायी रैन बसेरों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिये ।
 
आयुक्त मीणा के निर्देश मिलते ही कार्यालय समय के पश्चात भी अधिकारी रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे व रैन बसेरों मे मौजूद सुविधाओं यथा बिस्तर, गद्दे,कबंल व अलाव सेकने हेतु लकड़ियाँ, बिजली,भोजन व सफाई आदि का अपने सहयोगी कर्मियों के साथ जायजा लिया।
 
अधिकारियों को अधिकांश रैन बसेरों मे व्यवस्थाएं ठीक मिली व जहां और बेहतर करने की जरुरत लगी उनके लिए तत्काल कर्मचारियों को भेज कर वयवस्था करवाई। अधिकांश रैन बसेरों मे आश्रय ले रहे लोगों ने भी बातचीत में व्यवस्थाएं संतोषजनक बताई। निरीक्षण में लगे अधिकारियों ने बताया कि पास के मंदिरों से रैन बसेरों मे रुके लोगों के लिए भोजन निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
 
आयुक्त मीणा ने निरीक्षण कार्य में उपायुक्त हवा महल- आमेर,  आदर्श नगर जोन व सिविल लाइन जोन व राजस्व अधिकारियों और अधिशासी अभियंताओं को लगाया है।
 
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे इन स्थायी व अस्थायी रैन बसेरों का  सांयकाल व रात्रि में नियमित निरीक्षण करें व इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट उन्हें भेजें।  हैरिटेज निगम महापौर मती मुनैश गुर्जर ने मंगलवार को ही आयुक्त मीणा को इस बारे में आवश्यक निर्देश दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...