@जमशेदपुर झारखंड
डी ए वी पब्लिक गुवा के विज्ञान शिक्षक श्रवण कुमार पाण्डेय के माताजी स्वर्गीय सोनामंती देवी की चौथी पुण्यतिथि गुवा न्यू कॉलोनी में मनाई गई ।इस संदर्भ में डी ए वी पब्लिक स्कूल गुवा के शिक्षक श्रवण कुमार पाण्डेय के पिता रामचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बीते चार साल पूर्व, तीन दिसंबर 2018 को बेहद दुखद घटना घटी थी।
सोनामंती देवी का स्वर्गवास सेल राउरकेला चिकित्सालय में चिकित्सा के क्रम में हो गई थी स्वर्गीय सोनामंती देवी अचानक 70 वर्ष की आयु में इस संसार को छोड़कर परलोक सिधार गई।स्वर्गीय सोनमती सभी गुणों से पूर्ण मानव जीवन संबंधित तो प्रेम का प्रतिरूप थी।वे एक ममता, करुणा, दयालुता, कोमलता, सहिष्णुता भरी कुशल ग्रहणी थी।उनकी मृत्यु से परिवार रूपी भवन के स्तंभ का टूटना अत्यंत दुखदाई एवं वेदना पूर्ण रहा।
परंतु ईश्वर का विधान है कि हमें सभी साधन होते हुए भी सहना पड़ता है। मृत्यु जीवन का एक सत्य है, लेकिन यह सत्य तब उजागर होता है, जब सत्य को समझने वाला व्यक्ति ही नहीं होता।उनकी चौथी पुण्य तिथि तीन दिसंबर 2022 को गुवा स्थित उनके आवास मे पूरी श्रद्धा एवं सम्मान से मनाई गयी।कार्यक्रम में परिवारिक सदस्यों में श्रवण कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार पांडेय,सत्यें