@ नई दिल्ली
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली T20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा मंगलवार देर रात को इसका ऐलान किया गया है। हार्दिक पंड्या को T20 सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे। T20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है।
T20 टीम में सूर्यकुमार यादव को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं। जबकि शिवम मावी, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की बात करें तो सभी सीनियर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है। वहीं ऋषभ पंत को एक बार फिर मौका नहीं दिया है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर भरोसा जताया जा रहा है।
T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।