@ भोपाल मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति के लाँचिंग कार्यक्रम में उच्च शिक्षा,चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को वर्चुअली जोड़कर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों द्वारा स्टार्टअप नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश के स्टार्टअप्स पर अधिकाधिक सफलता की कहानियां जारी हों।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्टार्टअप क्षेत्र से संबंधित देश के ख्यातिप्राप्त व्यक्ति स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में शामिल होंगे। स्टार्टअप पोर्टल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।प्रधानमंत्री की वर्चुअली उपस्थिति में सांय 6:30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।इससे पूर्व विभिन्न सत्रों के माध्यम से स्टार्टअप एवं निवेश के संबंध में चर्चा होगी। अलग-अलग क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में स्टार्टअप को लाभान्वित भी किया जाएगा।
मुख्य आकर्षण
स्टार्टअप कॉन्कलेव में स्टार्टअप क्षेत्र से संबंधित देश के ख्यातिप्राप्त गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। एक दिवसीय समारोह में जन-प्रतिनिधि,नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के प्रशासक, स्टार्टअप्स, संभावित उद्यमी, स्टार्टअप इको- सिस्टम के सभी स्तंभ शामिल होंगे, जिसमें शिक्षाविद्, निवेशक, मेंटर्स और देश भर के स्टार्टअप इको-सिस्टम के अन्य सभी हितधारक भी शामिल होंगे। इस एक दिवसीय सत्र में तीन घटक सेक्टोरल सेशन, स्टार्टअप एक्सपो और प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में र्स्टाटअप पोर्टल का शुभारंभ शुभारंभ होगा।
5 प्रमुख सत्रों में शामिल गतिविधियाँ
MPTIE के सहयोग से स्पीड मेंटरिंग सत्र- जहां स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों तथा स्टार्टअप स्पेस के प्रमुख लीडर्स के साथ मिलेंगे ओर संवाद करेंगे।स्टार्ट-अप कैसे शुरू करें पर सत्र –जहां प्रतिभागियों को नीति निर्माताओं और निर्णयकर्ताओं से ज्ञात होगा कि स्टार्टअप कैसे शुरू किया जाए और आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए।
राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं का सहयोग
एफआईसीसीआई, पीएचडीसीसीआई, डीआईसीसीआई एवं टीआईई, उद्योग संवर्धन एवं आतंरिक व्यापार विभाग, भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, इन्स्टिट्यूटस इनोवेशन कॉउन्सिल शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार आयोजन में सहयोग करेंगी।